सामान्य निर्धन विधार्थियो के लिये एवं म०प्र० के पंजीकृत असंगठित कर्मकारो (श्रम कार्ड धारक ) की संतानो का निःशुल्क उच्च शिक्षा उपलब्ध कारने के लिये विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना के स्थान पर ʺ मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजनाʺ 2018 प्रारंभ की जा रही है।
योग्यता – मध्यप्रदेश शासन के श्रम विभाग में विधार्थी के माता⁄ पिता का असंगठित कर्मकार के रूप में श्रम कार्ड होना अनिवार्य है।
योजना – स्नातक (समस्त विषय)⁄पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई पाठ्यक्रमो हेतु लागू।
योजना का क्रियान्वयन –
1 – विधार्थी http://scholarshipportal.mp.nic.in/SambalScholarship/ पर रजिस्ट्रेशन कर User ID एवं Passward प्राप्त करेंं।
2– विधार्थी पोर्टल पर लांगिन कर योजना का लाभ पाने हेतु ऑनलाईन आवेदन करें।
3– विधार्थी का अपना आधार नं तथा माता⁄पिता का असंगठित कर्मकारो (श्रम कार्ड धारक) भरना होगा।
4– विधार्थी को शैक्षण्क शुल्क की रशीद एवं ऑनलाईन भरा प्रिट संस्था में जमा करना होगी।
5– विधार्थी ऑनलाईन फोर्म भरते समय ध्यान दे कि वे केवल एक बार ही अपने आवेदन में त्रुटी संशोधन करवा सकता है।

