Ads Area

MP CPCT ONLINE FORM 2024

 


CPCT (Computer Proficiency Certificate Test) 2024

        मध्यप्रदेश सीपीसीटी (CPCT) क्या है – CPCT की फुल फॉर्म “Computer Proficiency Certificate Test” होती है, CPCT को हिंदी में “कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा” कहते है। शासकीय पदों पर कम्‍प्‍यूटर दक्षता एवं टाइपिंग कौशल के आंकलन हेतु शासन ने कम्‍प्‍यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा को मध्‍यप्रदेश में अनिवार्य किया है। जिसका चयन उम्‍मीदवारों की दक्षता का आंकलन, कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के माध्‍यम से बहु-विकल्‍प प्रश्‍न और टाइपिंग परीक्षा (हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग) के आधार पर किया जाता है।

        मध्‍यप्रदेश शासन ने डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर/ आई.टी आपरेटर/ सहायक ग्रेड-3 शीघ्रलेखन/ स्‍टेनो टायपिस्‍ट तथा इसी प्रकार के अन्‍य पदों के लिए जहाँ कम्‍प्‍यूटर दक्षता एवं टाइपिंग कौशल प्राथमिक योग्‍यता है, कम्‍प्‍यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) में उत्‍तीर्ण होना एवं अनिवार्य योग्‍यता है।

म०प्र० शासन द्धारा सरकारी नौकरियो हेतु आवश्यक 

CPCT स्कोर कार्ड

☑️शैक्षणिक योग्यता – 

  • अभ्यार्थी को कम से कम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चहिये।

☑️अभ्यार्थी की आयु – 

  • कोई भी भारतीय नागरिक CPCT परीक्षा में भाग ले सकता है।
  • जिसकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिये‚ अधिकतम आयु की कोई सीमा नही है।

☑️आवेदन शुल्क –

  • समस्त अभ्यार्थियो को आवेदन शुल्क 660 ⁄ – रू०

☑️परीक्षा शहर – 

  • भोपाल‚ सागर‚ सतना‚ इन्दौर‚ उज्जैन‚ जबलपुर‚ सतना‚ ग्वालियर

☑️परीक्षा का विवरण – CPCT परीक्षा काे दो में बॉटा गया है 

  • MCQ (मल्‍टी च्‍वाइस प्रश्‍न) - CPCT पोर्टल पर उल्‍लेखित सिलेबस से 75 प्रश्‍न 
  • टाइपिंग कौशल अंग्रेजी एवं टाइपिंग हिंदी टाइपिंग

☑️ सिलेबस (CPCT SYLLABUS) डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें।

☑️आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज – 

  • आधार कार्ड अथवा पेन कार्ड
  • रंगीन फोटो एवं अभ्यार्थी के हस्ताक्षर
  • 10वीं एवं 12 वी अथवा डिप्लोमा की अंक सूची 

☑️महात्वपूर्ण तिथियाॅ –

  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 07-08-2024
  • ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 19-08-2024
  • ऑनलाईन परीक्षा तिथि – 06 Sep 2024. to 08 Sep. 2024

ऑनलाईन आवेदन करने के लिये क्लिक करें।

WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिये क्लिक करे।

CPCT कैलेंडर 2024

S. No

Exam Date-1

Exam Date-2  

 Exam Date-3

जुलाई

12 जुलाई 2024

13 जुलाई 2024

14 जुलाई 2024

सितम्बर

06 सितम्बर 2024

08 सितम्बर 2024

                –

नवंबर

29 नवंबर 2024

30 नवंबर 2024

01 दिसंबर 2024

जनवरी

10 जनवरी 2025

11 जनवरी 2025

12 जनवरी 2025

मार्च

14 मार्च 2025

15 मार्च 2025

16 मार्च 2025

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad