तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आई.टी.आई. में
प्रशिक्षण अधिकारियों के पदों की भर्ती चयन परीक्षा-2024
MPPEB ITI Training Officer Recruitment 2024: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा तकनिकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतगर्त 450 पदो की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। Madhya Pradesh ITI Training Officer Vacancy 2024 के तहत आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी की भर्ती होगी। मध्य प्रदेश आईटीआई ट्रेनिंग अफसर भर्ती के लिए योग्य मध्य प्रदेश के उम्मीदवार 09-08-2024 से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23-08-2024 है। MP ITI Training Officer Online form 2024 में आवेदन संसोधन करने की अंतिम तिथि 28-08-2024 है। वे समस्त अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है जो आईटीआई⁄ पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ⁄ इंजीनियरिंग डिग्री मे से किसी एक योग्यता को रखते है।
विभाग का नाम –
- तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
पद का नाम –
- MP ITI Training Officer (प्रशिक्षण अधिकारी)
पदो की संख्या –
- आईटीआई अथवा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा अथवा इंजीनियरिंग डिग्री
आयु –
- न्यूनतम 18 वर्ष
- अधिकतम 40 वर्ष
- आयु में छूट –
- OBC/SC/ST हेतु आयु – 18 से 45 वर्ष
- समस्त महिला वर्ग को आयु – 18 से 45 वर्ष
- आयु की गणना – 10 जुलाई 2024
परीक्षा शहर –
- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर उज्जैन, रतलाम और सागर
आवेदन शुल्क –
- सामान्य वर्ग/ EWS के उम्मीदवार – 560/- रू०
- एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए– 310/- रू०
- सीधी भर्ती बैकलॉग– कोई शुल्क नहीं
वेतन –
- 32800-114800/- रू०
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन प्रारंभ तिथि – 09 अगस्त 2024 से
- ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 23 अगस्त 2024 तक
- परीक्षा का आयोजन – 30 सितम्बर 2024