Ads Area

MPESB GROUP 3 SUB ENGINEER 283 Post BHARTI 2024



MPPEB GROUP - 3 SUB ENGG.  RECRUITMENT 2024

समूह – 3 उपयंत्री, सहायक मानचिकार, तकनीशियन एवं अन्‍य समकक्ष पदों की भर्ती हेतु संयुक्‍त भर्ती परीक्षा 2024


मध्यप्रदेश समूह-3 उपयंत्री ( सब इंजीनियर ) सहायक मानत्रिकार सर्वेयर प्रशिल्‍पी खनिज सर्वेक्षक सहायक प्रबंधक ( उपयंत्री ) जूनियर इंजीनियर यांत्रिकी सहायक ( उपयंत्री ) सीनियर तकनीशियन जूनियर तकनीशियन तकनीशियन के 283 पदो की भर्ती 2024 हेतु  विज्ञापन जारी हो गया है। जिसमे अभ्यार्थी के पास पॉलीटेक्निक डिप्लोमा (सिविल⁄ मैकेनिकल⁄ इलेक्ट्रीकल⁄ इलक्ट्रिोनिक्स से होना अनिवार्य है। उक्त इंजीनियर के पदो हेतु अभ्यार्थी की आयु – 18 से 40 वर्ष होना चाहिये।ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 निर्धारित है।  आवेदन सम्बंधि अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये विज्ञापन का अवलोकन करे। 

पद का नाम – 

  • समूह-3
  • उपयंत्री ( सब इंजीनियर ) 
  • सहायक मानत्रिकार
  • सर्वेयर 
  • प्रशिल्‍पी
  •  खनिज सर्वेक्षक 
  • सहायक प्रबंधक ( उपयंत्री ) 
  • जूनियर इंजीनियर 
  • यांत्रिकी सहायक ( उपयंत्री ) 
  • सीनियर तकनीशियन 
  • जूनियर तकनीशियन 
  • तकनीशियन

पदो हेतु योग्यता –  

उपयंत्री ( सब इंजीनियर) – 
  • सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 
सहायक मानत्रिकार – 
  • आईटीआई ड्राफ्टमैन सिविल डिप्‍लोमा। 
सर्वेयर – 
  • आईटीआई मे सर्वेयर ट्रेड परीक्षा उत्‍तीर्ण या किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से सिविल में डिप्‍लोमा। 
प्रशिल्‍पी – 
  • किसी मान्‍यता प्राप्‍त संंस्था से मैकेनिकल इंजीनियरिंंग में डिप्‍लोमा। 
खनिज सर्वेक्षक – 
  • किसी मान्‍यता प्राप्‍त संंस्था से खनिकर्म या सिविल में डिप्‍लोमा। 
सहायक प्रबंधक ( उपयंत्री ) – 
  • सिविल में 3 वर्षीय डिप्लोमा + कंप्यूटर एप्लीकेशन/इंटरनेट/ब्राउज़िंग सर्फिंग के प्रासंगिक क्षेत्र ज्ञान में 3 वर्ष का अनुभव। 
जुनियर इंजीनियर – 
  • मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से मैकनिकल/इलेक्‍ट्रीकल में डिप्‍लोमा व 2 वर्ष का अनुभव, 
यांत्रिकी सहायक ( उपयंत्री ) – 
  • कृषि इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन। 
वरिष्‍ठ तकनीशियन – 
  • इलेक्‍ट्रीकल/इंडस्‍ट्रीयल/मैकेनिकल/इलेक्‍ट्रानिक्‍स इंस्‍ट्रमेटेशन/रेफ्र‍िजरेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन/पोलिटेक्रि‍नक सें डिप्‍लोमा अथवा बॉयलर ऑपरेशन मे प्रमाणपत्र। 
कनिष्‍ठ तकनीशियन – 
  • इलेक्‍ट्रीकल/इंडस्‍ट्रीयल/मैकेनिकल/इलेक्‍ट्रानिक्‍स इंस्‍ट्रमेटेशन/रेफ्र‍िजरेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन/पोलिटेक्रि‍नक सें डिप्‍लोमा अथवा बॉयलर ऑपरेशन मे प्रमाणपत्र। 
तकनीशियन – 
  • इलेक्‍ट्रीकल/इंडस्‍ट्रीयल/मैकेनिकल/इलेक्‍ट्रानिक्‍स इंस्‍ट्रमेटेशन/रेफ्र‍िजरेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन/पोलिटेक्रि‍नक सें डिप्‍लोमा अथवा बॉयलर ऑपरेशन मे प्रमाणपत्र।

पदो की संख्या – 

  • 283 Posts

आयु – 

  • 18 से 40 वर्ष  
  •  SC/ ST/ OBC/ PH - 18 से 45 वर्ष आयु में छूट 
  • आयु की गणना – 01 जनवरी 2024 से

वेतन –  

  • 9300-34800/- रू० ग्रेड पे 3200 रू०

परीक्षा हेतु सेटर – 

  • ग्वालियर‚ सागर‚ सतना‚ भोपाल‚ इंन्दौर‚ जबलपुर‚ रीवा‚ उज्जैन‚ रतनाम‚ मंदसौर‚ सीधी

आवेदन शुल्क – 

  • सामान्य⁄ EWS : 500 /- रू० + 60 /- रू० पोर्टल शुल्क 
  • ओबीसी⁄ एससी⁄ एसटी –  250 /- रू० + 60 /- रू० पोर्टल शुल्क 
  • सीधी भर्ती बैकलॉक पदो हेतु (एससी⁄ एसटी ) –  60 /- रू० पोर्टल शुल्क 

परीक्षा पैटर्न-  ग्रुप-3 भर्ती के लिए 200 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें 100-100 नंबर के दो सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न आएंगे। वहीं दूसरे सेक्शन में संबंधित विषय आधारिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवश्यक दस्तावेज –

1– मध्यप्रदेश का रोजगार कार्यालय का जीवित पंजियन

2– 10 वीं की अंक सूची (जन्म तिथि का प्रमाण–पत्र)

3- सम्बंधित पद मै दी गई शैक्षणिक योग्यता

4– एक फोटो जिस पर अभ्यार्थी का नाम‚फोटो खिचवाने की तारीख अंकित हो

5– EWS/ SC/ ST /OBC अभ्यार्थी हेतु जाति प्रमाण–पत्र

आवेदन संम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ – 

  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि –  05 अगस्त 2024 से
  • ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि – 19 अगस्त 2024
  • ऑनलाईन आवेदन में संसोधन की तिथि – 24 अगस्त 2024 तक
  • ऑनलाईन परीक्षा दिनॉक – 12 सितम्बर 2024


विज्ञापन के लिये क्लिक करे।

ऑनलाईन आवेदन करने के लिये क्लिक करें।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad