Ads Area

UP Panchayat Sahayak / Accountant cum DEO 4821 Post Recruitment 2024

 

Uttar Pradesh 4821 Post Recruitment 2024

Panchayat Sahayak / Accountant cum DEO 

    यूपी पंचायती राज विभाग ने पंचायत सहायक ⁄ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री के 4821 पदों की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। पंचायत सहायक ⁄ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री पदो में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 30 June 2024 है। अधिक जानकारी के लिये विज्ञापन का अवलोकन करें।

पद का नाम – पंचायत सहायक ⁄ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री 

पदो की संख्या – 4,821

योग्यता – 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा पास 
  • अभ्यार्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए।
ध्यान दे – अभ्यार्थी UP की जिसे पंचायत का निवासी है ‚उसी में आवेदन कर सकता है।

आयु – 

  • अभ्यार्थी की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिये
  • आयु में छूट – शासन के नियमानुसार

वेतन – 

  • 8000 रू० मासिक

सिलेक्शन कैसे हो – 

  • Selection on the basis of Merit (10th and 12th Percentage)

चयन प्रक्रिया– 

  • पंचायत सहायक ⁄ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री भर्ती की जानकारी सूचना के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन तक आवेदन पत्र ग्राम पंचायत ‚संबंधित विकास खंड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकेंगें। 
  • आवेदन पत्र सादे कागज पर साक्षरता शैक्षिक अहर्ता आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण पत्र के साथ निश्चित दिनॉक तक प्रस्तुत किए जा सकेगे। 
  • समस्त आवेदन पत्र ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचार किये जाएंगे जिनको अभ्यर्थी के हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट पास के प्रतिशत के आधार पर किया जावेगा।
  • यह भर्ती 1 वर्ष के लिए संविदा पर आधारित है‚ जिसके लिए हम व्यक्ति को ग्राम पंचायत या प्रधान दोनों के अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर लिए जाएंगे। एक वर्ष पूर्ण हो जाने पर यदि अभ्यर्थी का काम संतोषजनक है तो इसे  पुनः 2 वर्षों के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है अन्यथा इस स्थिति में किसी दूसरे व्यक्ति को मौका दी जाएगी।
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
  • जिला पंचायती राज कार्यालय / प्रखंड विकास कार्यालय / ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि: 15-06-2024 to 30-06-2024
  • संबंधित ग्राम पंचायतों में आवेदन प्राप्त करने की तिथि: 30-06-2024
  • यूपी ग्राम पंचायत मेरिट लिस्ट 2024 तैयार करने की तिथि : 07 July to 14 July तक 
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा मेरिट सूची की परीक्षा की तिथि : 15 to 21 July 2024
  • उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत में शामिल होने का पत्र वितरण की तिथि : 22 to 24 July 2024

विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

ऑफिशियल साइड के लिये क्लिक करें।

DOWNLOAD FORM CLICK HERE

रिक्त पदो की संख्या

Available in 15-06-2024

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad