MP Samvida Varg 01 (High School) Teacher 8720 Post
Registration & School Choice Filling 2024
शिक्षक पात्रता परीक्षा संविदा वर्ग –1 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड MPESB हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा MP HS TET में 2023 में हुई सुपर TET के माध्यम से वे समस्त उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुये है। उनकी प्रोफाईल पंजियन एवं डाक्यूमेन्ट अपलोड की प्रक्रिया दिनॉक 14 जून 2024 से प्रारंभ जो दिनॉक 18 जून 2024 तक रहेगी।
जिसमे अभ्यार्थी का प्रोफाईन पंजियन‚ डाक्यूमेन्ट अपलोड एवं स्कुल च्वाइस को सम्मलित किया गया है। अभ्यार्थियो का सत्यापन जिला स्तर पर दिनॉक 21 जून 2024 से 23 जून 2024 तक की जाना सुनिश्चित किया गया है। इस भर्ती MP Samvida Varg 01 में कुल 8720 पदो को भरा जाना है।संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गये विज्ञापन का अवलोकन करें।
ऑनलाईन आवेदन करने के लिये आवश्यक दस्तावेज :
- समस्त शैक्षणिक प्रमाण–पत्र
- निवास प्रमाण–पत्र
- जाति प्रमाण–पत्र (यदि जागू हो तो)
- विकलांग प्रमाण– पत्र (यदि लागू हो तो)
- आवेदन करते समय भरा गया मोबाईल नम्बंर
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ :
- समस्त शैक्षणिक प्रमाण–पत्र
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 14 जून 2024 से
- ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि – 18 जून 2024
- जिला स्तर पर अभ्यार्थी का सत्यापन – 21 जून 2024 से 23 जून 2024 तक