Ads Area

MP Ladli Behna Yojana 3.0 Registration 2023



मुख्यमंत्री लाड़ली बहना 3.0 योजना 2023
Ladli Behna Yojana 3.0 Registration 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा Ladli Behna Yojana Phase 1 में 10 जून 2023 को पहली क़िस्त के रु 1000 को 1.25 करोड़ महिलाओ के खाते में DBT के माध्यम से खाते में प्रदान किया गया। म०प्र० सरकार Ladli Bahana Yojana 3.0 New Registration जल्द ही प्रारंभ होगे। जिसमे वे समस्त महिलाये जिन्होने अब तक अपना Registration नही कराया है‚ वे समस्त महिलाये अपना Registration कर Ladli Behna Yojana 3.0 मे आवेदन कर के इस योजना का लाभ ले सकती है।

योजना का नाम

लाड़ली बहना योजना

राज्य

मध्यप्रदेश

लाभार्थी

सभी बहने/महिलाए

पात्र है

Married Woman

प्रारंभ तिथि

25 जुलाई 2023

धन राशि

₹3000 महीने

आयु

21 एवं 60 वर्ष से कम

लाडली बहना योजना 3.0  फिर से –

  • महिला की न्यनतम आयु 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई है।
  • ट्रैक्टर मालिक सम्बंधि नियम में संसोधन किया गया है। ऐसी  महिलायें‚ जिनके परिवार के पास ट्रैक्टर है। वे भी अब आवेदन कर सकती है।
  • अनुदान राशि 1000 रू० को धीरे–धीरे बडाकर 3000 रू० कर दिया जावेगा।
  • मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार लाडली बहना योजना के तहत इनकम टैक्स देने वाले परिवारों की बहनों को छोड़कर के प्रदेश की सभी बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

  • इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की सभी बहनों को ₹3000 प्रति महीने यानी कि हर साल ₹36000 सीधे उनके बैंक अकाउंट में डाल ले जाएंगे। ताकि सभी महिलाए अपने बच्चो का सही से पालन पोषण कर सके उन्हें अच्छी सब्जिया फल और पठाई लिखाई से जुडी सामग्री आसानी से लेकर दे सके।
  • इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान रहेगी क्योंकि उसके बारे में विशेष तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान योजना की घोषणा करते समय कहा था कि इस योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इतनी सरल होगी कि सभी माताए और बहने चाहे वह किसी भी वर्ग की हो या कम पढ़ी लिखी हो बहुत ही आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुआत 25 जुलाई 2023 से होगी। इस योजना की घोषणा करते समय बताया गया है कि आवेदन करने के लिए आपके गांव और कस्बों में जगह-जगह और इसके कैंप लगेंगे अथवा आप ऑगनवाडी केन्द्र पर जाकर भी आवेदन कर सकती है।

लाडली बहिना योजना हेतु निर्धारित आयु– 

  • 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो
  • 60 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो

लाडली बहिना योजना हेतु पात्रता (शर्ते) – 

  • वे परिवार जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो।
  • परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता न हो।
  • परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय कर्मचारी न हो।
  • परिवार के सदस्य के पास फोर व्हीलर गाडी नही होना चाहिये।
  • परिवार के सदस्यो के पास पॉच एकड से अधिक जमीन न हो।
  • समस्त महिलाये जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष से कम हो।

आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज – 

ONLINE FORM भरने हेतु -

  • महिला का स्वंय का बैंक खाता होना चाहिये।
  • बैंक खाता आधार से लिंक (DBT) होना चाहिये। 
  • समग्र आई०डी० आधार से लिंक होना चाहिये।
OFFLINE FORM भरने हेतु -
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक 
  • मूल निवास प्रमाण –पत्र
  • समग्र आईडी
  • Offline आवेदन की लिंक नीचे दी गई जिसे डाउनलोड कर सकते है। 

आवेदन सम्बंधि महात्वपर्ण तिथियॉ -

  • नवीन पंजियन प्रारंभ तिथि – सितम्बर 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – ACTIVE SOON
  • सूची जारी करना – ACTIVE SOON
  • अंतिम सूची में दावा एपं आपत्ती – ACTIVE SOON 
  • अंतिम सूची जारी करना – ACTIVE SOON
  • राशि को खाते में भेजना – अक्टूबर 2023 से




आवेदन प्रारंभ जल्द ही प्रारंभ

 :::: USEFULL LINK :::

  1. आधार/DBT की स्थिति जाने
  2. DOWNLOAD OFFLINE FORM 
  3. समग्र पोर्टल में ई-केवाईसी करने के लिए क्लिक करें







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad