Ads Area

Defence Services Staff College (DSSC) 44 Posts Vacancy 2023

DSSC 44 Post Vacancy 2023 Notification

Defence Services Staff College (DSSC) Vacancy 2023 :  डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में 44 पदो पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी है। जिसमे निम्न पद स्टेनोग्राफर ग्रेड- II‚ लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) ‚सिविलियन मोटर ड्राइवर‚ सुखानी ‚फायरमैन‚ कुक‚ टेक्निकल अटेंडेंट‚ मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद शामिल है। उक्त समस्त पदो को ऑफलाइन  के माध्यम से भरा जाना है। जिसमे अभयार्थी दिनॉक  02 सितंबर से 23 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकता है।  डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म नीचे उपलब्ध है। डाउनलोड करने के लिये नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

पद का नाम – 

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- II‚ 
  • लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) 
  • सिविलियन मोटर ड्राइवर
  • सुखानी 
  • फायरमैन
  •  कुक
  • टेक्निकल अटेंडेंट
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)

पदो की संख्या –

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- II – 04 पद 
  • लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) – 07 पद
  • सिविलियन मोटर ड्राइवर – 05 पद
  • सुखानी – 01 पद
  • फायरमैन – 16 पद
  • कुक – 03 पद
  • टेक्निकल अटेंडेंट – प्रिंटिंग मशीन ऑपरेटर – 01 पद 
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) ऑफिस और ट्रेनिंग – 07 पद

योग्यता –

स्टेनोग्राफर ग्रेड- II – 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड  से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उम्मीवार को स्टेनोग्राफी भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान/ कंप्यूटर/ वर्ड प्रोसेसिंग का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) – 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिएतथा अंग्रेजी टाइपिंग में गति @30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में गति @25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए और कंप्यूटर संचालन में प्रवीणता होनी चाहिए। 

सिविलियन मोटर ड्राइवर –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए तथा वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना चाहिए। 

सुखानी – 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड  से 12वीं कक्षा तथा किसी मान्यता प्राप्त संगठन या उपक्रम से तैराकी में प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

फायरमैन – 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड  से 10th तथा अपने कार्य में दक्ष होना चाहिए।

कुक – 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास तथा भारतीय खाना पकाने और व्यापार में दक्षता का ज्ञान होना चाहिए। 

टेक्निकल अटेंडेंट – प्रिंटिंग मशीन ऑपरेटर – 

  •  मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रिंटिंग ट्रेड में डिप्लोमा होने के साथ सात साल का अनुभव होना चाहिए। 

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) ऑफिस और ट्रेनिंग – 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास

आयु –

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु  – 27 वर्ष होनी चाहिए
  • आयु में छूट – ओबीसी – 03 तथा एससी⁄उसटी को 05 वर्ष की छूट

वेतन –

  • 18,000 से 81,100/- रु.  वेतन मैट्रिक्स 7वीं सीपीसी

आवेदन शुल्क – 

  • अनारक्षित/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: 150/- रू० 
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: कोई आवेदन शुल्‍क नहीं।

आवेदन कैसे करे –

  • Write on the envelope containing the application form “APPLICATION FOR THE POST OF …………” 
  • Send the application form to the address “The Commandant, Defence Services Staff College, Wellington (Nilgiris)- 643231”

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –

  • आवेदन प्रारंभ तिथि – 02 सितम्बर 2023
  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 23 सितम्बर 2023 तक



विज्ञापन के लिये क्लिक करे।

आवेदन डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad