जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी में रिक्त पदों की भर्ती - 2023
MP Electronics Vikas Nigam Recruitment 2023
मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (MPSeDC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक, प्रशिक्षक , सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक, कार्यालय सहायक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 July 2023 तक चलेगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता एवं मापदण्ड के लिये विज्ञापन का अवलोकन करें।
पद का नाम –
- जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक
- वरिष्ठ प्रशिक्षक
- प्रशिक्षक
- सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक
- कार्यालय सहायक
योग्यता –
कार्यालय सहायक –
- 12 वीं पास
- CPCT (कम्प्यूटर टायपिंग)
- बी.ई.(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) / बी.टेक.(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) एमसीए / एमएससी(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.)
- अनारक्षित /OBC आवेदकों हेतु 60% तथा SC/ST आवेदकों हेतु 50%
- CS/IT स्ट्रीम में वैध GATE स्कोर कार्ड(अनिवार्य)
- बी.ई.(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) / बी.टेक.(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) एमसीए / एमएससी(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.)
- अनारक्षित /OBC आवेदकों हेतु 60% तथा SC/ST आवेदकों हेतु 50%
- CS/IT स्ट्रीम में वैध GATE स्कोर कार्ड(अनिवार्य)
- बी.ई.(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) / बी.टेक.(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.)
- एमसीए / एमएससी(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.)
- अनारक्षित /OBC आवेदकों हेतु 60% तथा SC/ST आवेदकों हेतु 50%
- CS/IT स्ट्रीम में वैध GATE स्कोर कार्ड(अनिवार्य)
- बी.ई.(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) / बी.टेक.(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.)
- एमसीए / एमएससी(कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.)
- अनारक्षित /OBC आवेदकों हेतु 60% तथा SC/ST आवेदकों हेतु 50%
- CS/IT स्ट्रीम में वैध GATE स्कोर कार्ड(अनिवार्य)
वेतन –
- जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक (जिला स्तर पर) - रु.35,000/- प्रतिमाह
- वरिष्ठ प्रशिक्षक (जिला स्तर पर ई - दक्ष केंद्र) - रु.35,000/- प्रतिमाह
- प्रशिक्षक (जिला स्तर पर ई - दक्ष केंद्र) - रु.30,000/- प्रतिमाह
- सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक (विकासखंड / तहसील स्तर पर) - रु.30,000/- प्रतिमाह
- कार्यालय सहायक (जिला स्तर पर ) - रु.15,000/- प्रतिमाह
आयु –
- सामान्य वर्ग – 18 से 40 वर्ष तक
- समस्त महिला वर्ग⁄SC/ST/OBC - 45 वर्ष तक
आवेदन सम्बंधि निर्देश –
- ऑनलाइन आवेदन के लिए अपलोड किये जाने हेतु अभ्यर्थी का नवीनतम फोटोग्राफ (size: 35mm X 45mm) होना चाहिए । फोटोग्राफ़ अपलोड करने हेतु साइज़ 2 MB से अधिक नहीं होना चाहिए। काउंसलिंग/जिले में पदभार ग्रहण करने के समय अभ्यर्थी को आवेदित पदों से संबंधित आवश्यक समस्त दस्तावेज, जो भी संबंधित पद की अहर्ता के लिए आवश्यक है, वे मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों के पास ईडब्लूएस (EWS) प्रमाण पत्र नहीं होने पर उन अभ्यार्थियों को अनारक्षित वर्ग का मानकर चयन प्रक्रिया लागू की जायेगी ।
आवेदन शुल्क –
- किसी भी संवर्ग को कोई शुल्क नही है।
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन प्रारंभ की तिथि: 22-06-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27-07-2023
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।
LINK ACTIVE 22-06-2023