MCBU Group IV 16 Post Recruitment Result 2023
Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University Recruitment 2023: मध्य प्रदेश महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी‚ छतरपुर में चतुर्थ श्रेणी (Group IV) के 16 पदो पर भृत्य एवं चौकीदार पदो के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये है। Notification 2023 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 11-06-2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार MCBU Chhatarpur Recruitment 2023 में योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस नीचे दिये गये विज्ञापन का अवलोकन करें।
पद का नाम –
- चतुर्थ श्रेणी (भृत्य एवं चौकीदार)
आवेदनकर्ता –
- महिला एवं पुरूष दोनो अभ्यार्थी
पदो की संख्या –
- सामान्य वर्ग – 05 (पुरूष –03 तथा महिला – 02 पद)
- ओबीसी वर्ग – 04 (पुरूष –03 तथा महिला – 01 पद)
- एससी वर्ग – 03 (पुरूष –02 तथा महिला – 01 पद)
- एसटी वर्ग – 03 (पुरूष –02 तथा महिला – 01 पद)
- EWS वर्ग – 01 पद
- कुल पद – 16
योग्यता –
- म०प्र० के मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीें कक्षा उत्तीर्ण
आयु –
- न्यूनतम 18 वर्ष
- अधिकतम –
40 वर्ष43 वर्ष - आयु में छूट –
- समस्त महिला वर्ग⁄ OBC/ SC/ ST : 45 वर्ष
- आयु की गणना – 01 जनवरी 2023 से
आवेदन शुल्क –
- सामान्य एवं ओबीसी – 1000 रू०
- SC/ST संवर्ग हेतु – 500 रू०
MCBU Chhatarpur Recruitment वेतन :
- 15500 से 49000 रू० लेवल–01
MCBU Chhatarpur Recruitment Selection Process :
- लिखित परीक्षा
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑनलाईन आवेदन करने के अंतिम तिथि – 11-06-2023
MCBU Chhatarpur आवेदन कैसे करे :
- ऑनलाईन आवेदन–पत्र की कॉपी एवं समस्त प्रमाणʺपत्रो को स्वप्रमाणित कर कुल सचिव कार्यालय छतरपुर में जमा करने की अंतिम तिथि –20 मई 2023 शाम 05ः00 बजे तक।
ऑनलाईन आवेदन में अपलोड करने सम्बंधि दस्तावेज :
- आठवीं कक्षा की अंक सूची‚ 01 फोटो‚ हस्ताक्षर‚ जाति प्रमाण–पत्र (यदि जागू हो तो)
- Rojgar Pangiyan
सिलेबस:
- परीक्षा मे कक्षा 8 वीं स्तर के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होगे‚ लिखित परीक्षा 100 अंको की OMR शीट के माध्यम से कराई जावेगी।
प्राप्तांक सूची_गैर शैक्षणिक पद (भृत्य/चौकीदार) भर्ती
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।