एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय मे 6329 पदों पर भर्ती 2023
Trained Graduate Teacher (TGT), Hostel Warden
नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने 6‚329 पदो पर भर्ती का ऐलान किया है। एनटीए द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में Trained Graduate Teacher (TGT), Hostel Warden के 6329 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन मॉगे है। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में शिक्षक (टीजीटी), छात्रावास वार्डन में आवेदन 18 जुजाई 2023 से प्रारंभ हाेगे तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2023 है। वे समस्त अभ्यार्थी जो Eklavya Model Residential School (EMRS) मे आवेदन करना चाहते है वे पूर्ण जानकारी के लिये नीचे दिये गये विज्ञापन का अवलोंकन करे।
पद का नाम -
- शिक्षक (टीजीटी)
- छात्रावास वार्डन
पदो की संख्या –
- Teacher (TGT) : 5,660 Post
- Hostel Warden (Male) : 335 Post
- Hostel Warden (Female) : 334 Post
- कुल पदो की संख्या – 6329
- विषयवार टीचर पदो की भर्ती कि लिये विज्ञापन को देखे
योग्यता –
- शिक्षक (टीजीटी) : Graduate + B.Ed./DEd + CTET Pass
- छात्रावास वार्डन (Male) :Graduate
- छात्रावास वार्डन (Female) :Graduate
आयु –
- EMRS TGT Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. Age Limit आयु की गणना 18 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी. जबकि आरक्षित वर्गों (OBC/SC/ST विकलांगजन) को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी. ईएमआरएस भर्ती 2023 की आयु सीमा की अधिक जानकारी ईएमआरएस टीजीटी अधिसूचना 2023 से देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क –
- शिक्षक (टीजीटी) : Gen/ OBC/ EWS उम्मीदवार को Rs. 1500 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
- Hostel Waden : Gen/ OBC/ EWS उम्मीदवार को Rs. 1000 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- SC/ ST/ PwD उम्मीदवारों को किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- TGT Teacher : (Rs.44900 – 142400/-) Level 7
- Hostel Warden : (Rs.29200-92300/-)
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ -
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि –18-07-2023
- ऑनलाईन आवेदन करने की ंअंतिम तिथि –
18-08-202319-10-2023
DOWNLOAD ADMIT CARD Exam City