AIIMS Bhopal Non-Teaching Bharti 2023
Aiims Bhopal Bharti 2023 – एम्स भोपाल में भर्ती, 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट सभी के लिए भर्ती 2023. भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल द्वारा 233 पदो पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। जिसमे अम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार AIIMS Bhopal Vacancy Notification 2023 को नीचे विज्ञापन में देख सकते है। उम्मीदवार को आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। Aiims Bhopal में निम्न पदो का भरा जाना है – सोशल वर्कर‚ ऑफिस/स्टोर अटेंडेंट (मल्टी टास्किंग)‚ लोअर डिविजन क्लर्क सी‚ स्टेनोग्राफर‚ ड्राइवर (साधारण ग्रेड)‚ जूनियर वार्डन (हाउस कीपर)‚ डिसेक्शन रूम अटेंडेंट‚ अपर डिवीजन क्लर्क सी‚ डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए‚ जूनियर स्केल स्टेनो‚ सिक्योरिटी कम फायर गार्ड एवं स्टोर कीपर है।
पद का नाम –
- Social Worker
- Office/Stores Attendant (Multitasking)
- Lower Division Clerk
- Stenographer
- Driver (Ordinary Grade)
- Junior Warden (House Keeper)
- Dissection Hall Attendants
- Upper Division Clerk
- Data Entry Operator Grade
- Junior Scale Steno (Hindi)
- Security-cum-Fire Jamadar
- Store keeper-cum-Clerk
पदो की संख्या –
- सोशल वर्कर – 02 पद
- ऑफिस/स्टोर अटेंडेंट (मल्टीटास्किंग) – 40 पद
- लोअर डिविजन क्लर्क सी – 32 पद
- स्टेनोग्राफर – 34 पद
- ड्राइवर (साधारण ग्रेड) – 16 पद
- जूनियर वार्डन (हाउस कीपर) – 10 पद
- डिसेक्शन रूम अटेंडेंट – 08 पद
- अपर डिवीजन क्लर्क सी – 02 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए – 02 पद
- जूनियर स्केल स्टेनो (हिन्दी) – 01 पद
- सिक्योरिटी कम फायर जमादार – 01 पद
- स्टोर कीपर कम क्लर्क – 85 पद
योग्यता –
(1) सोशल वर्कर –- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं के साथ 8 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास :: या :: ITI पास
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर पर कौशल परीक्षण मानदंड टाइपिंग गति 35 wpm अंग्रेजी या 30 wpm हिंदी में होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संसथान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। डिक्टेशन- 10 मिनट @ 80WPM प्रतिलेखन- कंप्यूटर पर 50 मिनट अंग्रेजी या 65 मिनट हिंदी
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए तथा एलएमवी और एचएमवी ड्राईविंग लाइसेंस होना चाहिए एवं 2 Year Experience
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएट होना चाहिए तथा 02 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संसथान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संसथान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए तथा टाईपिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए तथा स्टेनों टाईपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएट (BA/ BCOM/ BSC/समकक्ष) होना चाहिए।
आयु–
- न्यूनतम 18 वर्ष
- अधिकतम 35 वर्ष
- आयु में छूट – OBC-03 तथा SC/ST को 05 वर्ष की छूट
- अलग–अलग पद की आयु के लिये‚ विज्ञापन को देखे।
वेतनमान–
- 18800 से 69000 रू०
नौकरी का स्थान–
- भोपाल
- General, OBC, EWS : 1200/- रू०
- SC, ST, एवं विकलांगजन – 600 रू०
सिलेबस–
आवेदन हेतु महात्वपूर्ण तिथि –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि –06 अक्टूबर 2023 से
- आवेदन करने की अंतिम तिथि –30 अक्टूबर 2023 तक
- एडमिट कार्ड – तिथि प्रकाशित नही
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।