Army HQ Southern Command Pune Recruitment 2023
Army HQ Southern Command ‚Pune Recruitment : भारतीय सेना मुख्यालय दक्षिणी कमान, पुणे (महाराष्ट्र) ने एमटीएस, कुक, वॉशरमैन और मजदूर की 24 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। उक्त आवेदन को Online भरा जाना है। Army HQ Southern Command में किसी भी अभ्यार्थी (महिला एवं पुरूष) को‚ कोई आवेदन शुल्क नही है। ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2023 से 08 अक्टूबर 2023 तक रहेगी। योग्यता की बात करें तो‚ अभ्यार्थी को कम से कम दसवींं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। Army HQ Southern Command Pune में अभ्यार्थी की की आयु – सामान्य वर्ग को 18 से 25 वर्ष‚ ओबीसी अभ्यार्थी को 18 से 28 वर्ष तथा SC/ST को 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। पूर्ण अधिसूचना के लिये नीचे दी गई विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
विभाग का नाम –
- भारतीय सेना मुख्यालय दक्षिणी कमान, पुणे (महाराष्ट्र)
पदो का नाम एवं पदो की संख्या –
- MTS (Messenger) – 13 पद
- MTS (Daftary) – 03 पद
- Cook – 02 पद
- Washerman – 02 पद
- Mazdoor – 03 पद
- MTS (Gardener) – 01 पद
योग्यता–
एमटीएस (मैसेंजर) –
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
एमटीएस (दफ्तर) –
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
रसोईया –
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए एवं भारतीय खाना बनाने का ज्ञान होना चाहियें।
धोबी –
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मजदूर –
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
एमटीएस (माली) –
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
आयु–
- सामान्य वर्ग को – 18 से 25 वर्ष
- ओबीसी अभ्यार्थी को – 18 से 28 वर्ष
- SC/ST वर्ग को – 18 से 30 वर्ष
आवेदन शुल्क–
- किसी भी संवर्ग को कोई आवेदन शुल्क नही है।
वेतन–
- Level-01 7th CPC 19900 से 63200 रूपये
नाैकरी का स्थान –
- Army HQ Southern Command ‚Pune
परीक्षा निर्देश–
- परीक्षा जीआरसी कैम्पटी मिलिट्री स्टेशन में होगी, जबकि कौशल परीक्षा (केवल कुक और वॉशरमैन पद) आर्टी सेंटर नासिक रोड कैंप में आयोजित की जाएगी। परीक्षण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को दो से तीन दिनों तक रुकने के लिए तैयार रहना चाहिए। कृपया अपने प्रवास के दौरान अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करें, क्योंकि परीक्षा के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता या दैनिक भत्ता प्रदान नहीं किया जायेगा।
आवेदन संम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 18 सितम्बर 2023 से
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08 अक्टूबर 2023 तक
- एडमिट कार्ड एवं परीक्षा तिथि – शीघ्र प्रकाशित