मध्यप्रदेश नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज, जबलपुर द्वारा स्टाफ नर्स भर्ती 2023
MP NSCBMC Jabalpur Bharti 2023 – मध्यप्रदेश नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज (NSCBMC),जबलपुर द्वारा स्टाफ नर्स के 23 पदो को भरने के लिये विज्ञापन जारी किया है। NSCBMC में आवेदन की प्रकिया ऑफलाईन है। NSCBMC में आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसमे SC/ST/OBC/PH को आयु में छूट शासन के नियमानुसार होगी। NSCBMC में आवेदन फाॅर्म डाउनलोड कर अपनी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज कर सबंधित दस्तावेजों, फोटो एवं आवेदन शुल्क की रसीद को लगाकर‚ दिये गये E-Mail :recruitment.sepm@gmail.com पर 11 अक्टूबर 2023 शाम 05:00 बजे तक भेज सकते है। NSCBMC में वेतन रु. 5,200-20,200+2,800/- ग्रेड पे लेवल-7 है। पूरी जानकारी के लिये नीचे दिये गये विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभाग का नाम –
- मध्यप्रदेश नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज‚ जबलपुर
पद का नाम –
- स्टाफ नर्स
पदो की संख्या –
- 23 पद
योग्यता –
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भैातिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीवन विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- मध्यप्रदेश नर्सिग कॉउन्सिल में जीवित पंजीयन होना चाहिये।
आयु –
- न्यूनतम 18 वर्ष
- अधिकतम 40 वर्ष
- समस्त महिला वर्ग⁄SC/ST/OBC/PH को 18 से 45 वर्ष
वेतनमान –
- रु. 5,200-20,200+2,800/- ग्रेड पे लेवल-7
आवेदन शुल्क
- सामान्य – 1100/- रू०
- ओबीसी / ईडब्लूएस – 1000/- रू०
- एससी / एसएसटी – 900/- रू०
चयन प्रक्रिया –
- अंक पत्रो के प्रतिशत के आधार पर
नौकरी का स्थान –
- NSCBMC Jabalpur
आवेदन कैसे करें –
- आवेदन फाॅर्म डाउनलोड कर अपनी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज कर सबंधित दस्तावेजों जैसे फोटो ‚ अंकसूची और आवेदन शुल्क की रसीद को लगाकर दिनांक 11/10/2023 समय 5:00 बजे तक नीचे दी गई ई-मेल आईडी पर भेजें।
आवेदन सम्बधि महात्वपर्ण तिथियॉ –
- आवेदन प्रारंभ तिथि – 21-09-2023 से
- आवेदन की अंतिम तिथि – 11-10-2023 समय 5:00 बजे तक