Ads Area

Global Skill Park Bhopal Recruitment 2023


मध्य प्रदेश ग्लोबल स्किल्स पार्क (मध्य प्रदेश संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क) भोपाल में 129 विभिन्‍न पदोंं पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है। जो की टेक्निीकल अभ्यार्थियो के लिये है।क्लस्टर हेड की अंतिम तिथि – 30-10-2023 एवं  प्रिंसिपल ट्रेनर की अंतिम तिथि 25-10-2023 है। पूर्ण जानकारी के लिये नीचे दिये गए विज्ञापन का अवलोकन करें।

पद का नाम – 

  • क्लस्टर हेड 
  • कोर्स हेड – एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी (पावर एंड कण्ट्रोल) नेटवर्क और सिस्टम प्रशासन इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल डिवाइस और IoT इंटीग्रेशन) 
  • प्रिंसिपल ट्रेनर
  • ट्रेनर

पद की संख्या –

  • क्लस्टर हेड – 01 पद
  • कोर्स हेड – 04 पद – एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन – 01 इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी (पावर एंड कण्ट्रोल) – 01 नेटवर्क और सिस्टम प्रशासन – 01 इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल डिवाइस और IoT इंटीग्रेशन) – 01 
  • प्रिंसिपल ट्रेनर – 08 पद 
  • ट्रेनर – 112 पद

योग्यता –

  • क्लस्टर हेड – मैकेनिकल/प्रोडक्शन/मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या किसी भी विषय में इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एआईसीटीई में निर्धारित समकक्ष शाखा; और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एआईसीटीई में निर्धारित मैकेनिकल/प्रोडक्शन/मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग/ऑटोमोटिव या किसी भी समकक्ष शाखा में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री। 
  • कोर्स हेड – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एआईसीटीई में निर्धारित सम्बंधित क्षेत्र या किसी समकक्ष शाखा में ग्रेजुएशन 
  • प्रिंसिपल ट्रेनर – ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या एआईसीटीई1 में निर्धारित किसी समकक्ष शाखा में ग्रेजुएशन डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या एडवांस्ड सर्टिफिकेट एक अतिरिक्त लाभ होगा। 
  • ट्रेनर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा या एआईसीटीई1 में निर्धारित किसी समकक्ष शाखा।

आयु –

  • शासन के नियमानुसार

वेतन –

  • क्लस्टर हेड – 2.16 लाख 
  • कोर्स हेड – 1.80 लाख 
  • प्रिंसिपल ट्रेनर – 1.08 लाख 
  • ट्रेनर – 0.64 लाख

आवेदन कहॉ भेजे –

  • आवेदन को सलंग्न करके निर्धारित प्रारूप में भरकर दी हुई तिथियों तक ई-मेल द्वारा  भेजा जाना जाना चाहिए। 
  • E-Mail – globalskillspark@mp.gov.in

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –

  • क्लस्टर हेड, कोर्स हेड – आवेदन की अंतिम तिथि – 30-10-2023 
  • प्रिंसिपल ट्रेनर, ट्रेनर – आवेदन की अंतिम तिथि – 25-10-2023

विज्ञापन डाउनलोड करे।

Cluster Head 

Course Head 

Principal Trainer 

Trainer

आवेदन–फोर्म डाउनलोड करें।

Official Website – के लिये क्लिक करें।



 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad