Ordnance Factory Itarsi Job 2023
Ordnance Factory Itarsi MP Bharti 2023 : मध्य प्रदेश ऑर्डनेन्स फैक्ट्री इटारसी द्वारा ग्रेजुएट अप्ररेंटिस के 40 पदो की भर्ती के विज्ञापन जारी किया है। ग्रेजुएट अप्ररेंटिस में किसी भी संवर्ग को काेई शुल्क नही है। आयु की बात करे तो आयु 18 से 35 वर्ष रहेगी। आवेदन भ्ध्ेजने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 है। म०प्र० प्रदेश ऑर्डनेन्स फैक्ट्री इटारसी ग्रेजुएट अप्ररेंटिस की पूर्ण जानकारी के लिये नीचे दी गई विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
विभाग का नाम –
- ऑर्डनेन्स फैक्ट्री (आयुध निर्माणी) इटारसी‚ मध्य प्रदेश
पद का नाम –
- ग्रेजुएट अप्ररेंटिस
योग्यता –
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से बी.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी से ग्रेजुएशन हाेना चाहिए
पदो की संख्या–
- सामान्य वर्ग – 20 पद
- एससी वर्ग –06 पद
- एसटी वर्ग –08 पद
- ओबीसी वर्ग– 06 पद
- कुुल पदो की संख्या – 40 पद
आयु –
- न्यूनतम 18 वर्ष
- अधिकतम 35 वर्ष
वेतन –
- रु. 9000/- प्रतिमाह
आवेदन शुल्क –
- किसी भी संवर्ग को कोई आवेदन शुल्क नही है
आवेदन कैसे करे–
- आवेदन को सलंग्न करके निर्धारित प्रारूप में भरकर दिनांक 27/10/2023 शाम 05:00 बजे तक स्वयं या /पंजीकृत डाक द्वारा नीचे दिए गए कार्यालय पते पर कार्यालीन समय में जमा या भेजा जाना चाहिए।
- आवेदन के साथ समस्त प्रपत्र ( जैसे – अंकसूची⁄निवास⁄जाति⁄आधार संलग्न होना चाहिये)
- आवेदन भेजने का पना – The General Manager, Ordnance Factory Itarsi, Madhya Pradesh, Pin – 461122
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 06/10/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि – 27/10/2023