Indian Army Varanasi Group "C" Bharti 2023
Indian Army Varanasi Bharti 2023 – Indian Army वाराणसी में गुप –सी में स्टेनो ग्रेड-II‚ लोअर डिविजन क्लर्क‚मैसेंजर‚कुक‚ड्राफ्टरी‚सफाईवाला के 10 पदो की भर्ती के लिये ऑफलाईन के माध्यम से आवेदन मॉगे है। उक्त पदो में समान्य वर्ग को 18 से 25 साल‚ ओबीसी को 18 से 28 तथा SC/ST को 18 से 30 साल आयु निर्धारित की गई है। इंडियन आर्मी वाराणसी किसी भी अभ्यार्थी को कोई शुल्क नही है। वे समस्त उम्मीदवार जो Indian Army Recruitment 2023 में आवेदन करना चाहते है। वे नीचे दिये गये विज्ञापन लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी ले सकते है।
पद का नाम एवं पदो की संख्या –
- स्टेनो ग्रेड-II – 01 पद
- लोअर डिविजन क्लर्क – 03 पद
- मैसेंजर – 01 पद
- कुक – 01 पद
- ड्राफ्टरी – 02 पद
- सफाईवाला – 02 पद
योग्यता –
स्टेनो ग्रेड-II
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही टाईपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
लोअर डिवीजन क्लर्क
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही टाईपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
मैसेंजर
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
सफाईवाला
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
कुक
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
एसबीओ ग्रेड- II
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
ड्राफ्टरी
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
आयु –
- सामान्य वर्ग – 18 से 25 साल
- ओबीसी वर्ग – 18 से 28 साल
- SC/ST वर्ग – 18 से 30 साल
वेतनमान –
- 18,000 – 81,100/- रू० प्रतिमाह
आवेदन शुल्क –
- किसी भी संवर्ग को कोई शुल्क नही है।
आवेदन भेजने का पता –
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन प्रारंभ तिथि –: 30.09.2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि –: 26.10.2023