Ads Area

MP BMHRC BHOPAL GROUP B & C 43 POST BHARTI 2023

 MP BMHRC BHOPAL RECRUITMENT 2023 

MP BMHRC Bharti 2023 –  मध्यप्रदेश मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, भोपाल द्वारा ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के 43 पदो को ऑफलाईन के माध्यम से भरा जाना है। शैक्षिणक  योग्यता की बात करे तो योग्यता 10वीं⁄ 12वीं⁄ स्नातक रहेगी।  MP BMHRC में सिविल इंजीनियर ‚ट्यूटर नर्सिंग कॉलेज‚ नर्सिंग ऑफिसर‚ मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर‚ असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफ़िसर‚ वार्डन तकनीशियन‚नॉन मेडिकल तकनीशियन ‚ मेडिकल फार्मासिस्ट‚ स्टोर कीपर पर्सनल ‚असिस्टेंट कुक‚ अटेंडेंट आदि मेडिकल पदो को भरा जाना है। आवेदन की अंतमि तिथि – 30/10/2023 है। जो  उम्मीदवार MP BMHRC Recruitment 2023 in Hindi की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस की पूर्ण जानकारी के लिये‚ नीचे दी गई विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें और जुडे रहे http://nayaknykjob.blogspot.com/ के साथ।

पद का नाम –

ग्रुप-बी पद – 26 

  • सिविल इंजीनियर – 01 पद
  • ट्यूटर नर्सिंग कॉलेज – 05 पद 
  • नर्सिंग ऑफिसर – 11 पद 
  • मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर – 01 पद
  • सिस्टेंट एकाउंट्स ऑफ़िसर – 01 पद
  • वार्डन – 01 पद
  • परफ़्यूज़निस्ट (ग्रेड-II) – 01 पद
  • डायटीशियन – 01 पद
  • साइकियाट्रिक तकनीशियन – 01 पद
  • मेडिकल सोशल वर्कर – 03 पद

ग्रुप-सी पद – 20 पद

  • तकनीशियन – नॉन मेडिकल – 01 पद 
  • तकनीशियन – मेडिकल – 07 पद 
  • फार्मासिस्ट – 01 पद
  • स्टोर कीपर – 01 पद
  • पर्सनल असिस्टेंट – 05 पद
  • कुक – 01 पद
  • अटेंडेंट मेडिकल – 04 पद 

MP BMHRC, Bhopal No Of Post : 46 

MP BMHRC योग्यता–  

  • 10वीं/12वीं/ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पदो के अनुसार

MP BMHRC वेतन–

  • 19,900 – 1,12,400/- रू० 

MP BMHRC Recruitment Fees 

  • समस्त महिला वर्ग⁄एससी/एसटी और विकलांग को काेई शुल्क नही है।
  • केवल अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी पुरूष को 590/- रू० का डिमांड ड्राफ्ट संलग्न होना चाहिए, जो मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, भोपाल, भोपाल में देय होगा।  

 आयु–

  • सामान्य वर्ग न्युनतम 18 से 30 वर्ष
  • ओबीसी⁄SC/ST/विकलांगजन को छूट शासन के नियमानुसार
  • पूर्ण जानकारी के लिये विज्ञापन का अवलोकन करें।

Selection Process 

  • केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। 

How to Apply 

  • आवेदन को सलंग्न करके निर्धारित प्रारूप में भरकर दिनांक 30.10.2023 शाम 05:00 बजे तक स्वयं या डाक द्वारा नीचे दिए गए कार्यालय पते पर कार्यालीन समय में  प्रेषित किया जाना चाहिए। 
  • MP BMHRC Recruitment Office Address DIRECTOR, BHOPAL MEMORIAL HOSPITAL AND RESEARCH CENTRE, RAISEN BYPASS ROAD, KAROND, BHOPAL – 462038 

आवेदन सम्बंधि महात्वपर्ण तिथियॉ –

  • आवेदन प्रारंभ तिथि – 30.09.2023 
  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 30.10.2023 



विज्ञापन डाउनलोड करें।

आवेदन–पत्र डाउनलोड करे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad