Ads Area

MP GUEST COMPUTER TEACHER BHARTI 2024

 अतिथि Computer शिक्षक ONLINE फोर्म 2024

(MP Guest Faculty Computer Teacher Recruitment 2024)

MP Atithi Shikshak School Choice 2024  

    सत्र 2024-2025 अतिथि कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया : - मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक के पदो को भरने हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी। तग वर्ष कुल 2400 स्कूलो में COMPUTER TEACHER की भर्ती की जाना है। अतिथि कम्प्यूटर शिक्षको को मासिक 10000 रू० के वेतन पर भर्ती किया जायेगा।

    वे समस्त अभ्यार्थी जो सरकारी स्कूलो में कम्प्यूटर शिक्षक हेतु आवेदन करना चाहते है। वे अपने दस्तावेज लेकर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन के बाद प्राचार्य द्धारा प्रमाण–पत्रो का सत्यापन कराया जावेगा तदपश्चात् अभ्यार्थी को खाली स्कूल के पद के स्थान पर भेजा जावेगा।

पद का नाम : 
  • कम्प्यूटर शिक्षक 
योग्यता :
  • BE/BTEC (IT/COMPUTER) / BCA/ BSC COMPUTER/ 
  • अथवा कम्प्यूटर विषय के साथ कोई भी डिग्री
आवेदन शुल्क:  
  • किसी भी अभ्यार्थी  को कोई शुल्क नही है।
आयु : 
  • 18 से 45 वर्ष
वेतन : 
  • 10‚000 रू०

महत्वपूर्ण सूचनाएँ :

  • आवेदक जिनको शैक्षणिक योग्यता जोड़ने सम्बन्धी कार्य नही करना है, वे आवेदन अनलॉक नही करें। आगामी शैक्षणिक सत्र में पुराना स्कोर कार्ड ही मान्य है। 
  • आवेदक स्कोर कार्ड में अपनी योग्यता बढ़ाना चाहते वे योग्यता अपडेट कर सकते है |
  • पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया - लॉगिन विंडो में Forgot Password ! Click here to recover the password को क्लिक करे 
  • क्लिक करने पर मोबाईल नंबर,अभ्यर्थी का प्रथम नाम, जन्मतिथि प्रविष्टि करने के उपरांत पासवर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त हो जावेगा। 
  • स्कोर कार्ड डाऊनलोड करना - स्कोर कार्ड लॉगिन करने के पश्चात् ही डाऊनलोड होगा 
  • लॉगिन करें आवेदन अनलॉक करने की कार्यवाही केवल वे आवेदक करें जिन्होंने कोई नवीन शैक्षणिक योग्यता अर्जित की है, तथा योग्यता को स्कोर कार्ड में जोड़ना चाहते है। 
  • अनलॉक की प्रक्रियाः- लॉगिन करें - अनलॉक हेतु ओटीपी प्राप्त करे - ओटीपी को सत्यापित करें - अनलॉक आवेदन में योग्यता दर्ज करे - संकुल प्राचार्य से सत्यापित करे - लॉगिन कर स्कोर कार्ड प्राप्त करे। 
  • नवीन पंजीयन तथा पूर्व पंजीकृत आवेदन के सत्यापन कार्य प्रारंभ है |



महात्वपूर्ण तिथियॉ – 
  • ऑनलाईन आवेदन प्रांरभ: जल्द ही प्रारंभ होगे
  • आवेदन स्कोर कार्ड को स्कूल मे जमा करना – जल्द ही प्रारंभ होगे
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – जल्द ही प्रारंभ होगे




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad