BSF Head Constable And ASI Bharti 2024
सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में कुल 1526 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। यह भर्ती सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी और असम राइफल के लिए की जाएगी इस भर्ती के लिए अभ्यार्थी को 12वीं पास होना अनिवार्य है। इन पदो पर पुरुष और महिला दोनो आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनोग्राफर और वारंट ऑफिसर पर्सनल असिस्टेंट के 243 पद रखे गए हैं। जबकि हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल और हवलदार क्लर्क के 1283 पद हैं। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन 9 जून से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 रखी गई है।
पद का नाम –
- कांस्टेबल
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
पदो की संख्या –
- हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल और हवलदार क्लर्क - 1283 पद
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनोग्राफर – 243 पद
योग्यता –
कांस्टेबल-
- कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है|
- कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और स्टेनो का ज्ञान होना आवश्यक है|
आयु –
- 18 से 25 वर्ष
- 18 से 27 वर्ष
- आयु में छूट – ओबीसी – 03 एससी⁄एसटी – 05 तथा विकलांग जन को 10 वर्ष की छूट
- (आयु की गणना -) 01/08/2024
परीक्षा शुल्क –
- सामान्य/EWS/OBC- ₹200
- SC/ST- कोई शुल्क नही
वेतन –
- Pay Band-I, Rs. 21,700 – 69100 रू०
सिलबस :
- General English
- General Intelligence & Reasoning
- Numerical Aptitude
- General Awareness
आवेदन सम्बंधि महात्पपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन प्रारंभ तिथि – 09-06-2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08-07-2024
- परीक्षा तिथि – ACTIVE SOON