Central Bank of India 484 Sub-Staff Bharti 2024
Central Bank of India Bharti 2024 – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सब-स्टाफ के 484 पदो को भरने हेतु पुनः ऑनलाईन साईट को ओपन का दिया है। जिसमे अभ्यार्थी को 10 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। सब–स्टाफ के पदो मे अभ्यार्थी को 14,500 – 25,145/- रू० प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 27-06-2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार Central Bank of India Vacancy 2024 की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
पद का नाम –
- सफाई कर्मचारी / सब-स्टाफ
पद की संख्या –
- 484
आयु –
- आयु 18-26 वर्ष
- आयु में छूट शासन के नियमानुसार
योग्यता –
- अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
वेतन –
- 19,500 – 33,850/- रू०
आवेदन शुल्क –
- जनरल/ओबीसी – 850/- रू०
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी – 175/- रू०
सिलेबस –
- अंग्रेजी भाषा का ज्ञान – 10 No.
- सामान्य जागरूकता – 20 No.
- प्राथमिक अंकगणित – 20 No.
- साइकोमेट्रिक टेस्ट- (तर्क) – 20 No.
- स्थानीय भाषा परीक्षण – 30 No.
- कुल अंक – 100
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- Re-Open Date:
- आवेदन शुरू: 21/06/2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/06/2024
- परीक्षा तिथि: जुलाई/अगस्त 2024
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।