Ads Area

Railway Recruitment Board (RRB) Group D Upcoming 100000 Posts Bharti 2024

Railway Recruitment Board (RRB) Group D Bharti 2024

RRB Group D  Notification 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही ग्रुप –डी के Track Maintainer Grade-IV, Helper/Assistant, Assistant Points man, Level-I posts पर भर्ती करने वाला है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने Group- D  के 100000  (एक लाख) पदो पर घोषणा कर दी है। इसके लिये ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि जुलाई तक प्रारंभ हो जायेगे। बात करे योग्यता की तो अभ्यार्थी को 10 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।  Group- D  परीक्षा को कई चरणो में सीबीटी परीक्षा के माध्यम से  आयोजित कराई जायेगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप–डी की 1‚00‚000 पदो की भर्ती प्रक्रिया में 20 %  पद अप्रेंटिसशिप युवाओ के लिये आरक्षित है। पूर्ण जानकारी हेतु नीचे दिये गये आर्टीकल को आप पढ सकते है। 

RRB Group D पद का नाम – 

  • कैबिनमैन, ट्रैकमैन, लीवरमैन, पॉइंट्समैन, हेल्पर-II, ग्रुप डी (स्टोर), कीमैन, शंटर, वेल्डर, फिटर, पोर्टर, हेल्पर-II (मकैनिकल), हेल्पर-II (एसटी), ग्रुप डी (इंजिनियरिंग), गैंगमैन, स्विचमैन

RRB Group D पदो की संख्या – 

  • 100000+ Post ( एक लाख पद)

RRB Group D योग्यता – 

  • अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास होना चाहिये। 
:::: अथवा ::::
  • अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  ITI (आई०टी०आई) होना चाहिये। 

RRB Group D आयु – 

  • सामान्य एवं EWS –  न्यूनतम 18 वर्ष 33 वर्ष 
  • अन्य पिछडा वर्ग (OBC) – न्यूनतम 18 वर्ष 35 वर्ष 
  • एससी⁄एसटी  वर्ग –न्यूनतम 18 वर्ष 38 वर्ष
  • विकलांगजन को 10 वर्ष की छूट
  • आयु की गणना – ACTIVE SOON

RRB Group D वेतन – 

  • Level 1 of 7th CPC Pay Matrix

आवेदन शुल्क – 

  • 500 रू०  – सामान्य⁄ओबीसी पुरूष 
  • 250 रू० –  समस्त महिला संवर्ग⁄एससी⁄एसटी व विकलांगजन
  • ध्यान दे – वे अभ्यार्थी जिनकी वार्षिक आय 50000 से नीचे है आवेदन शुल्क 250 रू होगा

RRB Group D फिजिकल – 

पुरूष  35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर तक चलना‚ दो मिनिट में (केवल एक चांस) एवं 1000 मीटर दौड 04 मिनिट 15 सेकेण्ड में।
 महिला  20 किलो वजन उठाकर 100 मीटर तक चलना‚ दो मिनिट में (केवल एक चांस) एवं 1000 मीटर दौड 05 मिनिट 40 सेकेण्ड में।

RRB Group D सिलेबस – 


ऑनलाईन आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ – 
  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – ACTIVE SOON
  • ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि – ACTIVE SOON
  • ऑनलाईन परीक्षा तिथि – ACTIVE SOON



ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करे।

 विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

ACTIVE SOON



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad