IPR (प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान )MTS Recruitment 2024
IPR MTS Recruitment 2024: प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान (IPR) में एमटीएस के 27 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल सूचना जारी कर दी गई है और सभी योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई 2024 से 27 अगस्त 2024 तक रखी गई है एवं योग्यता स्नातक रखी गई है। इस पद में समस्त महिला वर्ग ⁄ SC/ ST को कोई आवेदन शुल्क नही है और केवल पुरूष अभ्यार्थी सामान्य एवं ओबीसी को 200 रू० शुल्क निर्धारित किया है। प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान में एमटीएस के पदों पर भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियों को भी (जैसे- आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आयु, योग्यता इत्यादि) जारी किया गया है, आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
पद का नाम –
- MTS (मल्टी टास्किंग स्टॉफ)
पदो की संख्या –
- 27
योग्यता –
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक (BA⁄ BCOM⁄ BSC⁄ समकक्ष)
आयु –
- न्यूनतम 18 वर्ष
- अधिकतम 30 वर्ष
- आयु में छूट – ओबीसी वर्ग – 03 तथा एससी⁄ एसटी वर्ग को 05 वर्ष की छूट
वेतन –
- 18000⁄– रू०
आवेदन शुल्क –
- समस्त महिला वर्ग⁄SC/ST वर्ग कोई आवेदन शुल्क नही है।
- सामन्य एवं ओबीसी पुरूष वर्ग को – 200⁄– रू०
परीक्षा शहर –
- Ahmedabad / Gandhinagar, Gujarat https://ipr.res.in/
सिलेबस –
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ – 28 जुलाई 2024
- ऑनलाईन आवेदन अंतिम तिथि – 27 अगस्त 2024 तक