Ads Area

Railway JE 7934 Posts Vacancy 2024 Notification Out


Railway JE 7934 Posts Vacancy 2024

Railway JE  New Bharti 2024 - रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा Railway JE की नई Vacancy के लिये विज्ञापन जारी किया है।  जिसमें 7934 पदो को भरा जाना है।  आरआरबी जूनियर इंजीनियर (जेई)‚ डिपो मैटेरियल‚ सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस)‚ केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए)‚ मेटलर्जिकल सुपरवाइजर रिसर्च‚ केमिकल सुपरवाइजर आदि  के पदो पर भर्ती की जाना है। ऑनलाईन आवेदन 30 जुलाई 2024 से प्रारंभ होकर 29 अगस्त 2024 तक भरे जाना है।  उम्मीदवार Railway Vacancy 2024 की योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

पद का नाम  – 

  • आरआरबी जूनियर इंजीनियर (जेई)
  • डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस)
  • केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए)
  • मेटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च
  • केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च
पदो की संख्या  – 

  • 7934 Posts


योग्यता –

  • जूनियर इंजीनियर (जेई), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए), जूनियर इंजीनियर (आईटी) और डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस) पदों के लिए पात्र होने के लिए अभ्यार्थी के पास संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा या बीई/बीटेक होना चाहिए। 

वेतन – 

  • 46,374/- रू०

आयु –

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु : 33 वर्ष 
  • आयु में छूट – OBC 03 तथा SC/ST को 05 एवं  विकलांगजन को 10 वर्ष की छूट
  • Age Calculate : 01-07-2024

आवेदन शुल्क –

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 500/- रू०
  • एससी/एसटी/पीएच/ समस्त महिला: 250/- रू०
  • स्टेज I परीक्षा में शामिल होने के बाद 
  • यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस शुल्क रिफंड: 400/- रू०
  • एससी/एसटी/पीएच/महिला रिफंड: 250/- रू०

सिलेबस –

  • सीबीटी – 2 के लिए आरआरबी जेई 2024 परीक्षा पैटर्न में पांच अलग-अलग खंड शामिल होंगे: सामान्य जागरूकता, भौतिकी और रसायन विज्ञान, कंप्यूटर अनुप्रयोग का बुनियादी ज्ञान, पर्यावरण और प्रदूषण के मूल सिद्धांत, और तकनीकी क्षमताएं। 
  • इसमें 150 में से 100 प्रश्न शामिल हैं। 
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक कम हो जायेगे।
  • आरआरबी जेई 2024 सीबीटी-2 की समय अवधि 2 घंटे होगी।

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –

  • आवेदन प्रारंभ तिथि –30 जुलाई 2024 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 29 अगस्त 2024 तक
  • परीक्षा तिथि – शीघ्र प्रकाशित


विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।





 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad