मध्यप्रदेश स्कोलरशिप फोर्म NEW STUDENT 2020 :
मध्य प्रदेश राज्य के शासकीय एवं प्राईवेट संस्था के छात्र नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करें– प्री-मैट्रिक‚ पोस्ट-मैट्रिक‚ स्कॉलरशिप
- नवीन पंजीयन आवेदक के आधार नंबर के e-KYC सत्यापन के माध्यम से होगा.
- नवीन पंजीयन करने से पहले आधार कार्ड, समग्र ID, हाई स्कूल की मार्कशीट एवं डिजिटल जाति प्रमाण पत्र पहले से ही अपने पास रखे.
- यदि आधार कार्ड, समग्र ID, हाई स्कूल की मार्कशीट एवं डिजिटल जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC) में अंकित नाम, जन्म दिन की जानकारी भिन्न हैं तो इसे सही करावे
- सफल आधार वेरिफिकेशन के पश्चात आपको यूसर आई डी [पंजीकरण नंबर / Applicant ID] एवं पासवर्ड प्राप्त होगा यूसर आई डी [पंजीकरण नंबर / Applicant ID] एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजी जावेगी, अतः अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करते समय जरुर जांचे
- पोर्टल पर पंजीयन छात्र/छात्राओं द्वारा स्वयं , इन्टरनेट कीओस्क, अपने संस्था में उपलब्ध कंप्यूटर अथवा अन्य स्थान पर जहाँ इन्टरनेट एवं बायो मीट्रिक उपकरण एवं स्कैनर उपलब्ध हो से पंजीयन कराया जा सकेगा. अगर आपका पंजीकरण पहले से ही पोर्टल पर है, तो आपको नया पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं
- अगर आपका पंजीकरण नंबर [ Applicant ID / User ID ] आपको ज्ञात नहीं है तो आप अपने आधार नंबर एवं जन्म दिनांक के माध्यम से यहाँ से खोज सकते हैं ! सफल आधार वेरिफिकेशन के पश्चात आपको यूसर आई डी [पंजीकरण नंबर / Applicant ID] एवं पासवर्ड प्राप्त होगा यूसर आई डी [पंजीकरण नंबर / Applicant ID] एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजी जावेगी, अतः अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करते समय जरुर जांचे! पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी करने के दो माध्यम हैं – –
- ओटीपी आधारित ई-केवाईसी -यदि आपके ‘आधार’ कार्ड में आपका मोबाइल दर्ज है तो आप ओटीपी आधारित ई-केवाईसी चुने.
- बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी - यदि आपके ‘आधार’ कार्ड में आपका मोबाइल दर्ज नहीं है तो आप बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी चुने. आधार सम्बंधित जानकारी के लिए नजदिकी आधार केंद्र में संपर्क करे या विजिट-https://uidai.gov.in/ या http://ssdm.mp.gov.in/images/UIDAI_PEC_List.pdf अगर समग्र आईडी नहीं बनी हो तो आप अपने स्थानीय निकाय से संपर्क कर समग्र आईडी बनवाये एवं आप समग्र आईडी हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं – URL- http://samagra.gov.in/Citizen/Pages/RequestForAddNewFamilies.aspx