Ads Area

CTET Admit Card January 2024



CTET January 2024  Admit Card

CTET 2024 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी Jan. 2024 की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। वे समस्त उम्मीदवार जो सीटीईटी भर्ती 2024 में आवेदन करना चाहते है। वे दिनॉक 03-11-2023  से अंतिम तिथि –23-11-2023  तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। वे योग्यता‚ आयु एवं अन्य की जानकारी हेतु विज्ञापन का अवलाेकन करें।

योग्यता –

Paper - I  : कक्षा 1 से 5 तक के लिए न्यूनतम योग्यता –
  • जो उम्मीदवार सीटीईटी प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं उनके सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंकों हों और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हों अथवा उत्तीर्ण हों । 
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 45% अंकों हो साथ ही एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हों या उत्तीर्ण हो । 
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंक हों और साथ ही 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो। 
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंक हो और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल हो या फिर उत्तीर्ण हो। 
  • या तो अम्मीदवार स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो।  

Paper - II  : कक्षा 6 से 8 तक के लिए न्यूनतम योग्यता –
  • जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक के लिए सीटेट प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं वे स्नातक हों ओैर साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हों। 
  • या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 50% अंक हों और साथ ही एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल हो या उत्तीर्ण हों। या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 45% अंक हों और इस संबंध में एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार समय-समय पर जारी एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल हों या उत्तीर्ण। 
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण। 
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में कम से कम 50% अंक हो और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो। 
  • या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 50% अंक हों और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल हो या उत्तीर्ण हो। 

आयु सीमा: 
  • CTET के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।

CTET 2024 आवेदन शुल्क –         
                 
  • सामान्य/ओबीसी : 1000/-रु०  पेपर I या II  एवं  1200/- रु० दोनो पेपर 
  • एससी / एसटी / पीएच : 500/-रु०  पेपर I या II  एवं  600/- रु० दोनो पेपर 
सिलेबस: 

Paper - I  : कक्षा 1 से 5 तक के लिए

विषय

प्रश्न

Child Development and Pedagogy (compulsory)

30

Language I (compulsory)

30

Language II (compulsory)

30

Mathematics

30

Environmental Studies

30

Grand Total

150


Paper - II  : कक्षा 6 से 8 तक के लिए

विषय

प्रश्न

Child Development and Pedagogy (compulsory)

30

Language I (compulsory)

30

Language II (compulsory)

30

Mathematics and Science

60

Social Studies / Social Science

Grand Total

150


आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 03-11-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23-11-2023
  • Correction Date : 28/11/2023 to 02/12/2023
  • परीक्षा तिथि –21-01-2024


LINK ACTIVE SOON EXAM DATE 21-01-2024




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad