Ads Area

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra MP Recruitment 2020

महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं अपने ग्राम स्तर पर उपलब्ध कराना है जिससे किसी भी सरकारी सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्रामीण में निवास कर रहे व्यक्तियों को किसी भी सरकारी कार्यालयों यह शहरों के चक्कर लगाने पड़े| केवल म०प्र० के निवासियो के लिये 

पद का नाम – Village Lavel Entrepreneus Block Incharge District Incharge

पदो की संख्या – Village Lavel Entrepreneus – 17‚735 पद

                          Block Incharge – 221 पद  District Incharge – 31 पद

योग्यता – कम से कम 12वी तथा उच्च योग्यता वाले अभ्यार्थी को प्राथमिकता

आयु – अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये।

वेतन – एक निर्धारित मानदेय पर

ग्राम पंचायत में किये जाने वाला कार्य – 

*ग्राम पंचायत में सभी G2G मॉड्यूल और ग्राम पंचायत के तहत चलने वाली सभी योजनाओं के लिए डेटा प्रविष्टि कार्य करना।

 *महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र MGGSK से सभी G2C, B2C और C2C सेवाएं प्रदान करना

। *कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न डेटा प्रविष्ट करने और दस्तावेज तैयार करने के लिए ग्राम सचिव और ग्राम पंचायत को सहायता प्रदान करना। 

*ग्राम पंचायत के लिए पत्र टाइपिंग करना। *ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड अपडेट रखना। 

*ई-पीआरआई सॉफ्टवेयर में लेखांकन डेटा दर्ज करना। 

*ई-पीआरआई परियोजना से संबंधित ग्राम सचिव द्वारा निर्देशानुसार विभिन्न कार्य करना।

 *ई-पीआरआई परियोजना के अंतर्गत सी.एस.सी. 2.0 द्वारा निर्देशित किये गये सभी कार्यो को समय पर पुरा करना। 

*समय समय पर ग्राम स्तरीय सर्वे आदि कार्यो को सावधानी पूर्वक समय पर पूर्ण करना एवं *सी.एस.सी. द्वारा निर्देशित किये गये सभी कार्यो और सेवाओ को समय पर पुरा करना।

दस्तावेज जो ऑनलाईन आवेदन हेतु अनिवार्य है ः– Graduation Certificate,Under Graduation Certificate ,Voter ID,Adhaar Card,Pan Card,Bank Passbook,Resume,Police Verification Document

ऑनलाईन आवेदन हेतु क्लिक करें।

अपनी गाम पंचायत में रिक्त पद देखने हेतु क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad