ओलंपियाड – ओलंपियाड परीक्षा 4 विषयो शुरू की गई है जिसमे शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्र के छात्र भाग ले सकते है। यह एक ऐसी परीक्षा है जो की स्कूली स्तर पर आयोजित की जाती है यह परीक्षा नेशनल लेवल पर होती है। इस परीक्षा में कक्षा 03 से 12वीं तक के विधार्थी भाग ले सकते है। इसमें साइंस, गणित, हिंदी, इंग्लिश के ओलिंपियाड हैं। ओलंपियाड की ऑनलाइन परीक्षा छात्र-छात्राओं के तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षा का स्तर होगा। इससे छात्र-छात्राओं में उनके कार्य क्षमता को बढ़ावा मिलता है। उक्त परीक्षा घर पर ही लैपटोप अथवा कम्प्यूटर पर ऑनलाईन कराई जावेगी।
ओलंपियाड के फायदे –
- ओलंपियाड परीक्षाएं देने से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर का पता चलता है।
- राज्य स्तर अथवा अखिल भारतीय स्तर पर ओलंपियाड परीक्षाएं देने से छात्र की क्षमता मालूम होती है।
- ओलंपियाड परीक्षा देने से विद्यार्थियों को अपने ज्ञान के स्तर का और अपनी तर्कशक्ति की क्षमता का पता चलता है।
ओलंपियाड पुरूष्कार –
- प्रथम 3 विद्यार्थी को 51000 रुपये की राशि
- द्धितीय 6 विद्यार्थी को 21000 रुपये की राशि
- तृतीय 9 विद्यार्थी को 11000 रुपये की राशि
- छात्र को CSC की ओर से प्रमाण –पत्र
आवेदन शुल्क – 150 रू०
परीक्षा कहॉ पर होगी–
एग्जाम का समय 1 घंटे का होगा यह एक ऑनलाइन एग्जाम है अतः आपके पास एग्जाम देने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर होना आवश्यक जिसका कैमरा ठीक तरह से काम करता हो। सभी दोस्तो से आग्रह है कि आपके गांव, पड़ोस एवं रिश्तेदारों के अधिक से अधिक बच्चो को इसमें रजिस्ट्रर करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रारंभ तिथि – 02 अक्टूबर 2021
- रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि – 31 दिसम्बर 2021
- परीक्षा तारीख– 10 से 31 जनवरी 2021
- रिजल्ट – 20 फरवरी 2022
- पुरूष्कार वितरण – 15 मार्ख् 2022
- परीक्षा का माध्यम– हिंदी अथवा इंग्लिश
- परीक्षा का माध्यम – NCERT का होगा।