MP पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की समय– सारणी 2022
Police Constable Recruitment Test - 2020
Physical Proficiency Test Schedule
द्वितीय चरण की परीक्षा (Re- Scheduled Date / Time)
हेतु शेष पात्र उम्मीदवारो के लिए
मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 6000 पदों पर चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था.
सफल उम्मीदवार को अगले चरण के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा physical proficiency test (PPT) ली जाएगी। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक होगी। एमपीपीईबी की तरफ से जारी किए गए नए शेड्यूल के मुताबिक 13 मई से 2 जून के बीच आयोजित होने वाली परीक्षा का आयोजन अब 6 जून से होगा. वहीं 3 जून से 5 जून 2022 तक होने वाली परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षाएं 3 जून से 5 जून तक अपने तय समय पर आयोजित होंगी।
MP POLICE फिजिकल टेस्ट स्थान–
- भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउड‚ भोपाल
- इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) मूसाखडी, इन्दौर
- ग्वालियर में परेड ग्राउण्ड 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू‚ ग्वालियर
- जबलपुर में परेड ग्राउण्ड 6वीं वाहिनी विसवल रांझी‚ जबलपुर
- उज्जैन में महानंदा एरीना ग्राउण्ड देवास रोड‚ उज्जैन
- सागर में शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज बहेरिया‚ सागर
MP Police Physical Test Admit Card Click Here