Supreme Court of India Junior Court Assistant Recruitment 2022
सुप्रीम कोर्ट भर्ती 2022: भारत के सर्वोच्च न्यायालय (SCI) ने जूनियर कोर्ट सहायक के 210 पदो पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। एससीआई ने जूनियर कोर्ट सहायक भर्ती 2022 के लिये विज्ञापन जारी किया है। वे उम्मीदवार जो जूनियर कोर्ट सहायक भर्ती 2022 भ्रर्ती हेतु आवेदन करना चाहते है एवं आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं। वे पूर्ण जानकारी के लिये विज्ञापन का अवलोकन करें या विगीय साइट sci.gov.in का अनुशरण करें।
पद का नाम–
- Junior Court Assistant
पदो की संख्या–
- 210
योग्यता –
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (BA/BCOM/BSC/ समकक्ष)
- 35 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति‚कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में
- कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिये
वेतन–
- 35‚400 रू०
आयु –
- 18 से 30 वर्ष
- आयु में छूट – शासन के नियमानुसार
आवेदन शुल्क –
- सामान्य/ ओबीसी: 500/- रू०
- एससी / एसटी / पीएच / ESW : 250/- रू०
- भुगतान का प्रकार: ऑनलाइन
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियाॅ –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 18 जून 2022
- ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 जुलाई 2022
- परीक्षा तिथि – ACTIVE SOON