Ads Area

MP Samvida Varg 02 Middle School Teacher Eligibility Result

 

 माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2023
Middle School Teacher Eligibility Test - 2023


शिक्षक पात्रता परीक्षा संविदा वर्ग –2 एवं  संविदा वर्ग –3 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड MPESB जिसे पहले व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड PEB नाम दिया गया था, ने Middle School Teacher Eligibility Test - 2023  की अधिसूचना जारी की है। वे सभी  उम्मीदवार जो MP Samvida Varg 02 एवं MP Samvida Varg 03 TET की परीक्षा 2023 में रुचि रखते हैं और पात्रता को पूरा करते हैं, वे ऑनलाइन दिनॉक 30 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 नियम पुस्तिका में आयु सीमा, पाठ्यक्रम, पद, चयन प्रक्रिया, वेतनमान से संबंधित जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।

पद का नाम – 
  • (1) माध्यमिक शिक्षक टीचर (Middle School Teacher Eligibility)
  • (विषयवार शिक्षक‚ खेल शिक्षक एवं संगीत गायन वादक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023)
  • (2) प्राथमिक शिक्षक टीचर (Primary School Teacher Eligibility)
  • ( खेल शिक्षक एवं संगीत गायन वादक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023)

पदो की संख्या – 
  • ACTIVE SOON

योग्यता – 
  • स्नातक (BA/ BCOM/ BSC/ BCA/ BE/ BA (संगीत) अथवा समकक्ष  50% अंको के साथ
  • Ded / Del.Ed./ BEd / B.P.Ed /समकक्ष
  • एससी⁄ एसटी⁄ ओबीसी एवं विकलांगजन काे 05% छूट 45% अंको के साथ
अथवा 
  • अंतिम वर्ष 2023 में अध्यनरत Ded / Del.Ed./ BEd / B.P.Ed अभ्यार्थी भी आवेदन करने के पात्र होगे।

आयु – 
  • 21 से 40 वर्ष
  • आयु में छूट – ओंबीसी‚ एससी‚ एसटी एवं समस्त महिला वर्ग – 45 वर्ष 
  • विकलांगजन – 10 वर्ष की छूट
  • आयु की गणना – 01-01-2023 से 

वेतन – 
  • 32800 रू० + महगाई भत्ता माध्यमिक शिक्षक पद के लिये
  • 25300रू० + महगाई भत्ता प्राथमिक शिक्षक पद के लिये

परीक्षा शहर – 
  • Balaghat, Betul, Bhopal, Chindwara, Gwalior, Indore, Jabalpur, Katni, Khandwa, Mandsaur, Neemach, Ratlam, Rewa, Sagar, Satna, Sidhi & Ujjain

आवेदन शुल्क 
– 
  • 570 रू0 : सामान्य वर्ग /EWS
  • 320 रू0 : एससी⁄एसटी व ओबीसी वर्ग

सिलेबस –

ऑनलाईन आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
  • आवेदन प्रारंभ तिथि – 30/01/2023 
  • ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि: 13/02/2023  
  • आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि: 18/02/2023 
  • परीक्षा तिथि प्रारंभ: 25/04/2023 
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध: परीक्षा से पहले


आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  •  म०प्र० रोजगार पंजियन 
  • रोजगार पंजियन की साइट को अपडेट कर दिया गया है‚ जिसमें आपका नाम एवं जन्म तिथि समग्र आई०डी० के डाटा के अअनुसार ले लिया जायेगा। अतः अभ्यार्थी रोजगार पंजियन कराने से पहले अपनी समग्र आई०डी० को जरूर चैक कर लेवे।
  • रोजगार पंजियन के लिय क्लिक करें 
  • ब्यापम प्रोफाईल (PEB) : नई प्रोफाईल बनाने के लिये क्लिक करें।
  • जाति प्रमाण–पत्र (केवल SC/ST/ OBC एवं EWS अभ्यार्थियो हेतु)
  • एक फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद कलर का हो एवं फोटो पर अभ्यार्थी का नाम तथा फोटो खिचवाने की तिथि अंकित हो।
  • आधार कार्ड – ब्यापम प्रोफाईल E-Kyc के लिये
  • कोई भी एक आई डी प्रूफ – जैसे- पेनकार्ड‚ ड्राईविग लाईसेन्स‚ वोटर कार्ड‚ आधार कार्ड आदि।
  • जन्म प्रमाण–पत्र के लिये 10 वीं अथवा 12वीं अथवा 08 वीं की अंक सूची



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad