Ads Area

SSC CHSL (10+2) 3712 Post Recruitment 2024

SSC CHSL Recruitment 2024-25 Notification

SSC CHSL Recruitment 2024 : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारिक नोटिस के अनुसार, SSC संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL) 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है। SSC CHSL में उक्त पदो जैसे लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। SSC CHSL Tier-1 परीक्षा July 2024 में आयोजित की जाएगी। वे समस्त उम्मीदवार जो SSC CHSL 2024 के संबंध में पात्रता, पदो की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियों, वेतन, परीक्षा सिलेबस आदि के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें। आवेदन की अंतिम तिथि – 07-05-2024 है।

पदो की संख्या –

  • 3712

पद का नाम–

  • Lower Divisional Clerk (LDC)
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Data Entry Operator, Grade ‘A

योग्यता –

(1) LDC / JSA, PA / SA, DEO (except DEOs in C&AG) -

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास।

(2) Data Entry Operator (DEO Grade ‘A’) in the Office of C&AG -

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित के साथ साइंस स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा पास।

आयु – 

  • न्यूनतम आयु -18 वर्ष
  • अधिकतम - 27 वर्ष   
  • आयु की गणना 01/08/2023 से 
  • आयु में छूट – ओबीसी–03 एससी⁄ एसटी – 05 तथा विकलांगजन – 10 वर्ष की छूट

आवेदन शुल्क –

  • UR / OBC / EWS: Rs. 100/- रूपये
  • SC / ST / PH: कोई शुल्क नही है।
  • समस्त महिला वर्ग: कोई शुल्क नही है।

वेतन –

  • 25,500-81,100 ग्रेड पे 2100 रू०
SSC CHSL Govt job Location :  
  • All India

सिलेबस – 

Tier-I (Computer Based Examination)

Subjects

No. of MCQ

English Language

25

General Intelligence

25

Quantitative Aptitude

25

General Awareness

25

Total

100

Tier-II (Descriptive Paper)

  • पेपर 'पेन और पेपर' मोड में 100 अंकों का वर्णनात्मक पेपर होगा। 
  • वर्णनात्मक पेपर की अवधि एक घंटे की होगी। 
  • पेपर में 200-250 शब्दों का निबंध और लगभग 150-200 शब्दों का एक पत्र/आवेदन शामिल होगा। 
  • टियर- II में न्यूनतम योग्यता अंक 33 प्रतिशत होंगे। पेपर को हिंदी या अंग्रेजी में लिखना होगा।

Tier-III (Skill Test / Typing Test)

  • कंप्यूटर पर 8000 KDPH की डाटा एंट्री स्पीड।

आवेदन सम्बंधि Important Dates –

  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि: 08-04-2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 07-05-2024
  • एसएससी (CHSL) परीक्षा तिथि: July 2024


विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad