Ads Area

ICMR NIREH BHOPAL 28 POST VACANCY 2023


 मध्य प्रदेश भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् ‚ भोपाल में 
तकनीशियन- I & मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों पर भर्ती 2023

CMR NIREH Recruitment 2023 – मध्य प्रदेश भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद्, भोपााल द्वारा MP ICMR NIREH तकनीशियन- I & मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 28 पदो पद ऑफलाईन आवेदन के माध्यम से नौकरी निकाली है। वे समस्त उम्मीदवार जो MP ICMR NIREH BHOPAL में आवेदन करना चाहते है। वे अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 तक डाक के माध्यम से Director, ICMR-NIREH Bypass Road, Bhauri, Bhopal Pincode – 462030 (M.P.) में आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी जैसे योग्यता‚ आवेदन शुल्क‚ आयु एवं अन्य के लिये विज्ञापन का अवलोकन करें।

पद का नाम – 

  • तकनीशियन- I  
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 

पदो की संख्या – 

  • तकनीशियन- I  : 20 Posts
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 08 Posts

योग्यता – 

तकनीशियन- I  

  • 55% अंकों के साथ 12वीं विज्ञान विषय में उत्तीर्ण 
  • सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (डीएमएलटी) अथवा कंप्यूटर अथवा सांख्यिकी में डिप्लोमा 

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं कक्षा पास

आयु – आयु की गणना – 31 जुलाई 2023 से की जावेगी।

तकनीशियन- I :

  • सामान्य/EWS को 18 से 28 वर्ष
  • ओबीसी वर्ग को 18 से 31 वर्ष
  • SC/ST वर्ग को 18 से 33 वर्ष
  • विकलांगजन – 18 से 38 वर्ष

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)

  • सामान्य/EWS को 18 से 25 वर्ष
  • ओबीसी वर्ग को 18 से 28 वर्ष
  • SC/ST वर्ग को 18 से 32 वर्ष
  • विकलांगजन – 18 से 35 वर्ष
आवेदन शुल्क– 
  • समस्त महिला संवर्ग ⁄ SC/ ST/ PH : कोई शुल्क नही है।
  • केवल पुरूष अभ्यार्थी : GEN/OBC– 300/-रू० 
  • किसी भी बैंक से डिमांड ड्राफ्ट निदेशक, एनआईआरईएच के पक्ष में 
वेतन– 
  • तकनीशियन- I – लेवल 2 (रु. 19,900 – रु. 63,200/-) 
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – लेवल 1 (रु. 18,000 – रु. 56,900/-)

आवेदन कैसे करे–  
  • आवेदन का प्रकार –  OFFLINE FORM
  • केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
  • शैक्षिक योग्यता
  • जन्म तिथि प्रमाण–पत्र (10 वीं की अंक सूची) 
  • एक हालिया पासपोर्ट आकार की फोटो 
  • पहचान प्रमाण जैसे- आधार / पैन / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से। 
  • सभी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी का एक सेट 
  • अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व./विकलांगता प्रमाणपत्र, यदि लागू हो।
  • आवेदन भेजने का पता – To, Director, ICMR-NIREH Bypass Road, Bhauri, Bhopal Pincode – 462030 (M.P.)
  • लिफाफे के उपर लिखे – “Application for the Post Of……” लिखा होना चाहिए।

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2023 शाम 5:00 बजे तक








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad