MP Atithi Shikshak Online School Choice 2025
(MP Guest Faculty Teacher Recruitment 2025)
MP Atithi Shikshak School Choice First Round 2025
सत्र 2025-2026 अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया : - मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक के पदो को भरने हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। होगी। जिसके नवीन पंजियन प्रारंभ हो चुके जो नये अभ्यार्थी है वे भी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर अतिथि शिक्षक बन सकते है। साथ ही पूर्व मे अतिथि रहे शिक्षक भी नये पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। अब नये पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करे और अपना स्कोर कार्ड 2025 वाला डाउनलोड कर सकते है। अगर वे अपनी नई योग्यता को जोडना चाहते है तो उसे भी एड कर सकते है।
पद का नाम :
- अतिथि शिक्षक
योग्यता :
- प्राथमिक शिक्षक हेतु –
- 12वी एवं डीएड
- माध्यमिक शिक्षक हेतु –
- स्नातक (BA⁄ BCOM/ BSC) एवं डीएड/बीएड
- उच्च शिक्षक हेतु –
- स्नाकोत्तर(MA/MSC/MCOM) एवं बीएड
आवेदन शुल्क:
- किसी भी अभ्यार्थी को कोई शुल्क नही है।
आयु :
- 18 से 45 वर्ष
वेतन :
- 10‚000 रू० से 18000 रू०
- आवेदक जिनको शैक्षणिक योग्यता जोड़ने सम्बन्धी कार्य नही करना है, वे आवेदन अनलॉक नही करें। आगामी शैक्षणिक सत्र में पुराना स्कोर कार्ड ही मान्य है।
- आवेदक स्कोर कार्ड में अपनी योग्यता बढ़ाना चाहते वे योग्यता अपडेट कर सकते है |
- पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया - लॉगिन विंडो में Forgot Password ! Click here to recover the password को क्लिक करे
- क्लिक करने पर मोबाईल नंबर,अभ्यर्थी का प्रथम नाम, जन्मतिथि प्रविष्टि करने के उपरांत पासवर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त हो जावेगा।
- स्कोर कार्ड डाऊनलोड करना - स्कोर कार्ड लॉगिन करने के पश्चात् ही डाऊनलोड होगा
- लॉगिन करें आवेदन अनलॉक करने की कार्यवाही केवल वे आवेदक करें जिन्होंने कोई नवीन शैक्षणिक योग्यता अर्जित की है, तथा योग्यता को स्कोर कार्ड में जोड़ना चाहते है।
- अनलॉक की प्रक्रियाः- लॉगिन करें - अनलॉक हेतु ओटीपी प्राप्त करे - ओटीपी को सत्यापित करें - अनलॉक आवेदन में योग्यता दर्ज करे - संकुल प्राचार्य से सत्यापित करे - लॉगिन कर स्कोर कार्ड प्राप्त करे।
- नवीन पंजीयन तथा पूर्व पंजीकृत आवेदन के सत्यापन कार्य प्रारंभ है |
आवश्क दस्तावेज –
- शैक्षणिक योग्यता सम्बंधि समस्त मार्कशीट
- आधार कार्ड
- समग्र आई० डी०
- MP TET परीक्षा पास अंकसूची ( ऐसे अभ्यार्थीयो को विशेष लाभ दिया जायेगा)
Date :
- START FIRST ROUND SCHOOL CHOICE : 30-06-2025